The Super 12 stage has started with the match played between Australia and South Africa in the T20 World Cup being played on the UAE ground on Saturday. In the first match of the T20 World Cup, the batsmen of the South African team disappointed but the bowlers performed brilliantly to make the very low scoring match a final over thriller. Coming to bat first, South Africa's team could score only 118 runs in the stipulated 20 overs, chasing it, Australia's team achieved this goal by losing 5 wickets in the last over and winning the World Cup by 5 wickets.
यूएई के मैदान पर खेले जा रहे टी20 विश्वकप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये मैच के साथ ही सुपर 12 स्टेज का आगाज हो गया है। टी20 विश्वकप के असल मुकाबले के पहले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर बेहद लो स्कोरिंग मैच को फाइनल ओवर थ्रिलर बना दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 118 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल किया और 5 विकेट से जीत हासिल कर विश्वकप में विजयी आगाज किया।
#T20WC2021 #AUSvsSA #MatchHighlights